VIDEO: बम लेकर बाइक से जा रहे थे 2 लोग, रास्‍ते में क्‍या हुआ देखें

बेतिया के नरकटियागंज के मठ मंझरिया में जंगली जानवरों के शिकार के लिए ले जाया जा रहा बम में अचानक बीच रास्ते में विस्फोट हो गया. लौरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव से बाइक पर सवार होकर सहोदरा थाना क्षेत्र के वन बैरिया गांव के समीप जंगली सूअर का शिकार करने जा रहे थे. बम विस्फोट से दोनों बाइक सवार लहूलुहान हो गए. बम विस्फोट की घटना मठ मझरिया चौक के समीप बने शिव मंदिर के सामने की है. लोगों ने बताया कि बाइक सवार दोनों के पास 5 बम थे. ये लोग बन बैरिया गांव के समीप जंगली सूअर का शिकार करने जा रहे थे. बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति ने झोला पकड़ा हुआ था जिसमें बम थे. सभी पांचों बम आपस में टकराकर विस्फोट कर गया. इससे बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बाइक सवार व्यक्ति अपना नाम रामनारायण मांझी तथा रामप्रवेश यादव बता रहे थे.

from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/SqjV0nW
VIDEO: बम लेकर बाइक से जा रहे थे 2 लोग, रास्‍ते में क्‍या हुआ देखें VIDEO: बम लेकर बाइक से जा रहे थे 2 लोग, रास्‍ते में क्‍या हुआ देखें Reviewed by Technology Sahi on January 01, 2025 Rating: 5

No comments:

Home Ads

Powered by Blogger.