टिंकल खन्ना 29 दिसंबर को अपना 52वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर उनके पति और एक्टर अक्षय कुमार ने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्विंकल का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है. इसे उन्होंने मीम की तरह बनाया है. इसमें ट्विंकल की दो अलग-अलग जॉनर देखने को मिल रहे हैं. पहले में वो किताब पढ़ते दिख रही हैं, जबकि दूसरे में वो फनी अंदाज डांस कर रही हैं. अक्षय कुमार ने ट्विंकल को बर्थडे विश करते हुए लिखा,"टीना आप सिर्फ एक स्पोर्ट नहीं, बल्कि पूरा गेम हैं. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है- कैसे हंसना है जब तक कि पेट में दर्द न हो (और इसका कारण लगभग हमेशा आप ही होती हैं), कैसे दिल से गाना है, जब रेडियो पर पसंदीदा गाना बजता है और कैसे डांस करना है सिर्फ इसलिए क्योंकि मन कर रहा है. सच में आपके जैसा कोई नहीं है."
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/oJ7bdqR
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/oJ7bdqR
VIDEO: ट्विंकल खन्ना का ये वीडियो देख निकलेगी हंसी
Reviewed by Technology Sahi
on
December 29, 2024
Rating:
No comments: