नई दिल्ली: बॉलीवुड इन दिनों क्रिसमस सेलिब्रेशन मूड में है. आलिया से लेकर अनन्या तक सब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपडेट दे रहे हैं. तोहफों का आदान-प्रदान भी शुरू हो गया है. ऐसा ही एक तोहफा अनुपम खेर के पास पहुंचा. ये सौगात ईशा देओल ने उन्हें भेजी जिसका खुलासा अभिनेता ने खुद किया. सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता ने एक लाल बक्से में करीने से रखा तोहफा प्रशंसकों को दिखाया. उन्होंने पोस्ट पर लिखा, धन्यवाद डियर ईशा देओल. वीडियो में लाल रंग का एक बॉक्स है, जिसमें हॉट कोको पाउडर के साथ ड्राई फ्रूट्स के भी कई बॉक्स हैं. गिफ्ट बॉक्स पर अनुपम खेर के नाम का एक नोट भी है, जिसे ईशा ने लिखा है. नोट में लिखा है, प्रिय अनुपम जी, मैरी क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं, आपको ढेरों प्यार. अनुपम खेर ने हाल में अपनी आगामी फिल्म तुमको मेरी कसम के सेट से एक पोस्ट साझा किया था. पोस्ट में उन्होंने अपनी कोस्टार ईशा देओल के प्रति आभार जताया था, जिन्होंने उन्हें एक दर्पण भेंट किया था. अनुपम खेर ने वीडियो साझा कर बताया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान, उन्होंने ईशा द्वारा पकड़े गए एक आईने की प्रशंसा की थी और मजाकिया अंदाज में कहा था कि वह उसमें सुंदर लग रहे थे, उसे बाद में ईशा ने उन्हें उपहार में दिया, जिससे उन्हें बहुत खुशी हुई.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/CuMkbgr
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/CuMkbgr
ईशा देओल ने अनुपम खेर को भेजा खास तोहफा, शेयर किया VIDEO
Reviewed by Technology Sahi
on
December 19, 2024
Rating:
No comments: