बिहार के सीवान में 8 फीट लंबा मगरमच्छ देखने को मिला है. सीवान के फरछुआ गांव के बड़ी गंडक नहर में सुबह से ही मछुआरे मछली पकड़ रहे थे. तभी केवाडा के समीप मुछआरों को बड़ी मछली प्रतीत हुआ. नहर में सिर्फ हल्का पूंछ दिख रहा था. मछुआरों को लगा कि कोई बड़ी मछली नदी से भटक कर नहर में आ गई है. मछली कहीं भाग न जाए इसको लेकर एक मछुआरे ने जाल फेंका. जाल फेंकने के बाद जाल भारी हो गया. मछुआरों को लगा कि कोई बड़ी मछली फंस गई. सभी मिलकर धीरे-धीरे जाल खींचने लगे. जाल बाहर आते हीं मगरमच्छ देखकर मछुआरों का होश उड़ गया.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/WFOvQ8I
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/WFOvQ8I
मछुआरों ने मछली मारने के लिए नदी में फेंका था जाल, फंस गया 8 फीट लंबा मगरमच्छ
Reviewed by Technology Sahi
on
September 29, 2023
Rating:
No comments: